Uttar Pradesh

Mirzapur: बाइक सवार युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत 2 घायल

Mirzapur: उत्तर प्रदेश स्थित मिर्जापुर जिले से सड़क दुर्घटना की दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, रविवार (17 दिसंबर) को बाइक सवार तीन युवकों को बस ने टक्कर मार दी। जिसके कारण युवक बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया।

यह है पूरा मामला

यह मामला मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के परसोधा गांव का है। रविवार(17 दिसंबर) की रात अंकुर ढाबा के पास हाइवे पर एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। ट्रक की जोरदार टक्कर से तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि एक युवक की मौत हो गई है वहीं दो बुरी तरह घायल हैं।

मृतक और घयलों के नाम

इस हादसे में मरने वाला देशमुख (28)  पुत्र महेंद्र निवासी गौरी गुलौरी थाना जमालपुर है। वहीं घायलों में बाइक सवार लाल व्रत (27) पुत्र मुलाई, राजकुमार राजभर (26) निवासी ग्राम ओड़ी थाना जमालपुर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: PM Modi ने स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन, दोहे से की संबोधन की शुरुआत

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button