Advertisement

PM Modi ने स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन, दोहे से की संबोधन की शुरुआत

Share
Advertisement

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया। ये 180 फीट ऊंचा सात मंजिला मंदिर है। जो दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर है। स्वर्वेद महामंदिर की संगमरमरी दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे हैं। 19 साल तक लगातार छह सौ कारीगर, दो सौ मजदूर और 15 इंजीनियर की मेहनत आज महामंदिर के पूर्ण स्वरूप में साकार हो चुकी है। हालांकि मंदिर का प्रथम तल ही आम लोगों के लिए खुलेगा और इसे पूरी तरह शुरू होने में दो साल का समय और लगेगा। इसे आज से पीएम नरेंद्र मोदी ने आम जनता को समर्पित किया।

Advertisement

र्वेद मंदिर के लोकार्पण में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात- PM Modi

पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोंधन की शुरूआत दोहे के साथ की। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार का भी काशी प्रवास सुखद रहा। विरासत और विकास की पटरी पर आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। काशी में स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

‘इस महायज्ञ की हर एक आहूति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस पावन अवसर पर यहां 25 हज़ार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। मुझे खुशी और विश्वास है कि इस महायज्ञ की हर एक आहूति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा।

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: भाजपा पर बसपा सुप्रीमो मायावती का वार, मीट-मछली की बिक्री पर रोक को लेकर दिया बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *