Mirzapur: भीषण सड़क हादसा, टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, 3 की मौत

Mirzapur: भीषण सड़क हादसा, टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, 3 की मौत

Share

Mirzapur: यूपी के मिर्जापुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. दरअसल टूरिस्ट बस ने आज सुबर करीब 5 बजे ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों में से एक की हालत गंभीर है, वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

घायलों को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर किया गया रेफर

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के विंध्याचल थाने के खम्हरिया दमुआन गांव के सामने रविवार की सुबह मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को सर्रोई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने सभी घायलों को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

Mirzapur: विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे ऑटो सवार

बता दें कि ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग कड़े मानिक से विंध्याचल दर्शन करने के लिए जा रहे थे. ऑटों में कुल 15 लोग सवार थे. जिसे रविवार सुबह करीब 5 बजे खम्हरिया दमुआन गांव के सामने मिर्जापुर की तरफ से जा रही टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को किया संबोधित, देशवासियों से की ये खास अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप