MI vs PBKS: मुंबई को चुनौती देगी पंजाब, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

आईपीएल में आज यानी शनिवार (22 अप्रैल) को दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। आईपीएल सीजन 16 में मुंबई इंडियंस की टीम अपने 5 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम को 3 मैचों में जीत मिली है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स अपने 6 मैच खेल चुकी है, जिनमें से पंजाब को 3 मैचों में जीत मिली है और 3 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
अंक तालिका में कहां हैं दोनों टीम
यदि अंक तालिका की बात की जाए तो रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस 6 प्वाइंटस के साथ छठे स्थान पर है तो वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स अंक तालिका में 6 प्वाइंटस के साथ सातवें स्थान पर है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक खेले गए मैचों में कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है। दोनों टीमें लगभग बराबरी पर हैं। अब तक 29 मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं। इनमें मुंबई इंडियंस ने 15 बार जीत दर्ज की है। पंजाब को 14 मैचों में जीत नसीब हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: इशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला
पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे/ शिखर धवन, हरप्रीत भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर
ये भी पढ़ें: LSG vs GT: गुजरात के खिलाफ पहला मैच जीतने उतरेगी लखनऊ