MG Astor: कीमत में कम है यह SUV कार, Kia सेल्टोस से सीधी टक्कर, जानें खूबियां

MG Astor launched in india price and specifications details news in hindi
Share

MG Astor Launched In India

भारत में SUV कार की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। इस डिमांड को देखते हुए आए दिन SUV कार मार्केट में लॉन्च होती रहती हैं। वहीं अब MG मोटर्स(MG Astor Launched In India ) ने भी मार्केट में अपनी शानदार कार को लॉन्च किया है। इस कार को देश की मिड साइज एसयूवी कार के तौर पर जाना जा रहा है। आज हम आपको इसी कार के बारे में जानकारी देने आए हैं।

MG Astor Price In India

इस कार की कीमत भी बजट रेंज में होने वाली है। वहीं बात करें कार की कीमत की तो बता दें कि मार्केट से ग्राहक इसे 9.98 लाख रुपये में मार्केट में पेश किया है। मार्केट में इस कार की टक्कर  Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कार के साथ होने वाली हैं। बता दें कि एस्टर कार को मार्केट में कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है।

वीडियो में देखें कार की झलक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूर्व में ट्विटर एक्स पर कंपनी ने इस कार की एक वीडियो को साझा किया है। वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

MG Astor Specifications in india

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
  • वायरलेस चार्जिंग
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • ऑटो डिमिंग IRVM जैसी खूबियां इस कार में देखने मिलेंगी
  • LED हेडलैंप
  • DRLs
  • डुअल-टोन इंटीरियर
  •  सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड
  • 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

इंजन में मिलेंगी यह खूबियां

  • 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड
  • 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन पावर से लैस
  • 5 स्पीड मैनुअल और 8 स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स 
  • 1.3 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है।
  • 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कार में मिलेगा

यह भी पढ़े: XPENG AEROHT: क्या आपको भी था इंतजार? लो आ गई हवा में उड़ने वाली पहली कार!, जल्द मिलेगी इस कार की डिलीवरी

Tags: Automobile | हिन्दी ख़बर | Follow Us On