मेघालय CM ऑफिस पर हमला,18 उपद्रवी गिरफ्तार

Share

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के तुरा स्थित कार्यालय पर सोमवार शाम एक भीड़ ने हमला बोल दिया था। उपद्रवियों के हमले मुख्यमंत्री संगमा को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन उनके पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। ताजा हालात को देखते हुए तुरा शहर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया था। लेकिन अब सीएम कार्यालय पर हमला करने वाले 18 उपद्रवी गिरफ्तार हो चुके है।

दरअसल आपको बतातें चलें तुरा में बने CM ऑफिस पर भीड़ ने सोमवार शाम को हमला कर दिया था, जिसमें 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। हमले के लिए उकसाने का आरोप दो TMC नेताओं पर लगा है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बतातें चलें मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमला करने वाले 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें भाजपा महिला मोर्चा की दो पदाधिकारी भी शामिल हैं। इनकी पहचान बेलिना एम मराक और दिलचे च मराक के रूप में हुई है।

बीती रात मेघालय के डीजीपी एलआर बिश्नोई ने बातचीत के दौरान बताया कि सीएम कॉरनाड संगमा पूरी तरह से सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम कॉरनाड संगमा कार्यालय में बैठक कर रहे थे, उस समय कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। अब हालात बिल्कुल सामान्य है। यहां रात में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस बल की एक कंपनी को तैनात कर दिया है, जिसमें तकरीबन 100 जवान हैं। साथ ही बिश्नोई का कहना है कि हमने भीड़ को उसकाने वालों की पहचान कर ली है। जल्द ही उन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। बिश्नोई ने आगे बताया कि हालात सामान्य होने के बाद सीएम तुरा स्थित अपने आवास में चले गए हैं।

ये भी पढ़ें: मणिपुर वायरल वीडियो मामले में सातवां आरोपी गिरफ्तार, 14 लोगों की हुई पहचान

अन्य खबरें