Uttar Pradesh

Mathura: HC द्वारा मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद का ASI सर्वे के आदेश के बाद साधु संतों की अहम बैठक

मथुरा प्रयागराज हाई कोर्ट द्वारा मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद का एएसआई सर्वे कराए जाने का आदेश जारी होने के वाद मथुरा के साधू संतो में खासा उत्साह है और आज श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण न्यास के अध्यक्ष वा न्यास के मुख्य वादी महेंद्र प्रताप द्वारा वृंदावन के हनुमान टेकरी मंदिर पर आगामी रणनीति बनाए जाने के लिए धर्म नगरी के साधू संतो की विशाल बैठक आयोजित की गई। जिसमें जहां धर्म नगरी के बड़े बड़े साधू संत शामिल हुए वही।

उन्होंने सर्वे को लेकर अपनी एकजुटता दिखाते हुए एलान किया है। जिसमें साधू संतो ने कहा है की अब यहां समय आ गया है कि जल्द भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि कोर्ट के आदेश पर अब कमेटी घटित होगी और 18 तारीख को ये फैसला भी होना है कि इस कमेटी में कौन- कौन मस्जिद के सर्वे की टीम में शामिल होना है। इसमें एक दम साफ़ हो जायेगा और सच सामने आएगा कि आखिर यहां भगवान श्री कृष्ण का असली गर्भ गृह मौजूद है और हम धर्म नगरी के सभी साधू संत पूरी तयारी में है कि जैसे ही सच सामने आएगा हम भगवान के मंदिर के निर्माण का रास्ता तय होना है। इसी के लिए हमने आज ये साधू संतो की बैठक की है।

(मथुरा से प्रवेश चतुवेर्दी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: भारत का पहला AI-मॉडल ‘कृत्रिम’ ओला ने किया लॉन्च,  ये 22 भारतीय भाषाएं समझ सकता है

Related Articles

Back to top button