Mathura: बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में मारपीट, ‘तीसरी आँख’ में कैद हुई घटना

Temple

Thakur Banke Bihari Temple of Vrindavan

Share

नई दिल्लीः वृंदावन के नाम पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का नाम चरम पर आ जाता है। यहीं गुरुवार की शाम ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट की खबर सामने आई है। वहीं सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच हुई मारपीट के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद करीब सात-आठ सुरक्षाकर्मियों ने एक श्रद्धालु को पकड़कर मंदिर से बाहर ले जाकर गली में फिर से पीटा।

मालूम हो कि इस मामले की सूचना मिलते ही सुरक्षा इंचार्ज ने आरोपी सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही आरोपी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। दरअसल ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Thakur Banke Bihari Temple) में गुरुवार देर शाम को शयन भोग आरती के समय श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसी दौरान मारपीट की घटना हुई है।

आपको बता दें कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में मंदिर परिसर में कुछ सुरक्षाकर्मियों का एक दर्शनार्थी को पीटते हुए दिखाई दे रहे है। जिसके बाद तभी उस दर्शनार्थी के साथी भी आ जाते है और दोनों ओर से मारपीट शुरू हो जाती है। इसके बाद सुरक्षाकर्मी एक श्रद्धालु को पकड़कर मंदिर से बाहर ले जाते हैंऔर गली में भी उसे पीटते हुए नजर आते हैं।

गौतलब है कि पीड़ित श्रद्धालु हरियाणा का रहने वाला है। इसके अलावा पीटने वाले सभी सुरक्षाकर्मी जीफोरएस कंपनी के हैं। उधर, सुरक्षा इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी सुरक्षाकर्मियों की पहचान कर ली है। जिसमें सुरक्षाकर्मियों के नाम पंकज, सुमित, देवेंद्र, मोहित, अजय, हेमराज सिंह, नहार सिंह, लोकेश कुमार शामिल हैं। साथ ही सभी आरोपी सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।