Chakrata: शॉर्ट सर्किट होने से मकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची पुलिस

Chakrata: शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची पुलिस

Share

Chakrata: उत्तराखंड के चकराता के तहसील के म्यूँढा गांव के एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई. पीड़ित भवन स्वामी टीकम सिंह चौहान ने बताया है कि घटना के समय उनकी मां मकान के आखिरी कमरे में सो रही थी, आग की लपटों से निकल रहें धुआं और दुर्गंध आने से अचानक से उनकी आंख खुली तो आग की लपटे देखकर दंग रह गई.

शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक जयालाल शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मकान में आग लगने का कारण बिजली की तार में शॉट सर्किट है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित परिवार की लिखित तहदीर आने पर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारीयों को प्रेषित की जाएगी.

Chakrata: ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू

वहीं ग्रामीणों की मदद से आग को कोशिश की गई. गनीमत रही की आसपास के मकान तक पहुंचने से पहले ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: पीएम मोदी के आगमन की लगभग तैयारियां पूरी, सीएम धामी बोले- ऐतिहासिक साबित होगी रैली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप