Advertisement

Uttarakhand: पीएम मोदी के आगमन की लगभग तैयारियां पूरी, सीएम धामी बोले- ऐतिहासिक साबित होगी रैली

Uttarakhand

Uttarakhand

Share
Advertisement

Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अप्रैल मंगलवार को रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने वाले हैं। पीएम की प्रस्तावित रैली को लेकर ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय पर पार्टी द्वारा युद्दस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं और मुख्यमंत्री स्वयं सभी व्यवस्थाओं पर नजर बनाने के लिये जिले में डेरा डाले हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधम सिंह नगर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और रैली की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। उन्होने कहा कि मोदी की रैली आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड को कांग्रेस मुक्त करने में अहम भूमिका निभायेगी।

तैयारी के लिये पार्टी को मिला कम समय

सीएम धामी सोमवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली के सम्बन्ध में कहा कि हालांकि इस रैली की तैयारी के लिये पार्टी को बहुत कम समय मिला है, इसके बावजूद उक्त रैली ऐतिहासिक साबित होगी, धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के स्टार प्रचारकों में उत्तराखण्ड को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली मिलना देवभूमि के लिये गर्व की बात है।

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड के दर्द को किया महसूस

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल ने लंबे समय तक प्रचंड बहुमत से देश पर राज किया, लेकिन कभी भी उत्तराखंड की पीड़ा को महसूस नहीं किया। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड के दर्द को महसूस किया और पूर्ण बहुमत नहीं होने के बावजूद राज्य का निर्माण किया।

मोदी के दिल में उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में उत्तराखंड बसता है और प्रत्येक उत्तराखंडवासी उन्हे अपना स्वाभाविक अभिभावक मानकर उनसे बहुत प्यार करता है, सीएम धामी ने कहा कि पीएम किसान समृघ्द्धि योजना के तहत उत्तराखंड के 9.53 लाख से ज्यादा किसानों को किसान समृद्धि योजना के तहत कुल 2224.36 करोड़ की धनराशि निर्गत की जा चुकी है, इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की धनराशि प्राप्त हो रही है।

पहाड़ पर रेल को चढ़ते हुए देखेगी जनता

सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उत्तराखंड में कुल 5,25,768 मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गये हैं, साथ ही इन परिवारों को गैस सिलेंडर भरवाने पर 300 रूपये की सब्सिडी मिल रही है, धामी ने दावा किया कि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार में उत्तराखंड आज विकास के हाइवे पर दौड़ रहा है कहा कि जल्द ही देवभूमि की जनता पहाड़ पर रेल को चढ़ते हुए देखेगी।

यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनना उत्तराखंड के लिये गर्व का विषय

सीएम धामी ने कहा कि चार धाम ऑल वेदर रोड, बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, माँ पूर्णागिरी शक्तिपीठ रोप वे, वन्दे भारत सहित नई रेल सेवा, सीमान्त ग्रामों का विकास जैसी योजनायें डबल इंजन सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं। उन्होने कहा कि यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनना उत्तराखंड के लिये गर्व का विषय है,बताया कि ये कानून माताओं-बहनों को धार्मिक सामाजिक कुरीतियों से आजादी दिलाने वाला साबित होगा, साथ ही ये कानून समान आर्थिक और कानूनी अधिकार दिलाने वाला भी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के मुताबिक रुद्रपुर में प्रधानमंत्री की कल होने वाली जनसभा उत्तराखंड में ऐतिहासिक साबित होने वाली है और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा को 5 लाख मतों के अंतर से पार्टी जीतने वाली है।

रिपोर्ट-ललित शर्मा, रुद्रपुर,ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2024: तेजी से चल रहा बर्फ हटाने का काम, श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे बेहतर इंतजाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *