
Massage Parlor : उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पास स्थित एक यूनिसेक्स सैलून और मसाज पार्लर में पुलिस ने देह व्यापार और ब्लैकमेलिंग के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और महिला थाना पुलिस ने मिलकर छापेमारी की, जिसमें नौ महिलाओं और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एक बैंक कर्मचारी की शिकायत पर की गई, जिसने बताया था कि मसाज पार्लर में उसे ब्लैकमेल किया गया था।
एक बैंककर्मी ने एसएसपी डॉ. विपिन टाडा को शिकायत दी थी कि वह पार्लर गया था, जहां गुप्त कैमरे से उसकी वीडियो बनाई गई और फिर उसे ब्लैकमेल करके तीन लाख रुपये वसूल लिए गए। इसके बाद, आरोपियों ने उससे पांच लाख रुपये और मांगे थे और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। शिकायत के आधार पर एसएसपी ने सीओ सिविल लाइन के नेतृत्व में एक टीम गठित की और कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने सैलून की संचालिका आहाना खान (सरधना), खालिद (कांशीराम कॉलोनी), सुरेंद्र और सौरभ (रोहटा रोड), समीर (ब्रह्मपुरी), हयात और शादाब (गांव अजराड़ा) और उबैज (फलावदा) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सैलून से आपत्तिजनक सामग्री और सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि दिल्ली और नोएडा से युवतियों को लाकर यहां देह व्यापार कराया जा रहा था। हालांकि, प्राथमिक जांच से यह भी पता चला कि अब तक पकड़े गए लोग स्थानीय ही हैं जो सैलून में काम कर रहे थे। सैलून की महिला मालिक, सायना, फरार है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि इस पार्लर से हर महीने छह लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो रही थी। एएचटीयू थाने के प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि पार्लर में ग्राहकों से मनचाही रकम वसूली जाती थी। कुछ से 5000 तो कुछ से 10000 रुपये तक वसूले जाते थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इनका मासिक कारोबार लाखों रुपये का था। मसाज के बहाने ग्राहकों को फंसाया जाता था और फिर उनसे ब्लैकमेल करके मोटी रकम हासिल की जाती थी।
इसके अतिरिक्त, मेरठ शहर के शास्त्रीनगर, आबूलेन और दिल्ली रोड पर स्थित कई अन्य मसाज पार्लरों पर भी पुलिस की निगाहें हैं, क्योंकि वहां भी अवैध गतिविधियों की शिकायतें आई हैं। इन केंद्रों में भी गुप्त कैमरों के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने के मामले सामने आए हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मसाज पार्लर के खिलाफ एएचटीयू और महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की और गिरफ्तारी के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : UP : महिला की बात सुनकर दुल्हन सन्न, भनक लगते ही बीच रास्ते से बारात लेकर लौटा दूल्हा, जानिए क्या है मामला…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप