Marriage In Police Station: थाना में मुहब्बत को मिला मुकाम, प्रेमी ने थामा प्रेमिका का हाथ, पुलिस ने कराई शादी

Marriage In Police Station: शादी की जिद पर अड़े प्रेमी युगल बार बार थाने पहुंच रहे थे। पुलिस और दोनों के परिवार वालों ने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने। पुलिस के समझाने पर दोनों परिवार मान गए। इसके बाद पुलिस ने थाने में बने दुर्गा मंदिर में ही उनकी शादी कराई।मामला उझानी के गद्दी टोला और कृष्णा कालोनी का है। कृष्णा कालोनी निवासी विनोद व गद्दी टोला निवासी ज्योति का कई दिनों प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को ज्योति अचानक विनोद के घर पहुंच गई। शादी की जिद पर अड़ गई। विनोद के स्वजन ने ज्योति के परिवार वालों को बुलाकर उसे सौंप दिया।
Marriage In Police Station: इंस्पेक्टर को सुनायी अपनी प्रेम कहानी
प्रेमी युगल के स्वजन उनकी शादी कही और करना चाहते थे। दोनों इसका विरोध कर रहे थे। शनिवार को प्रेमी युगल घर से निकलकर थाना उझानी पहुंचे और इंस्पेक्टर को उन्होंने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया। प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों बालिग हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं, लेकिन परिवार वाले नहीं मान रहे।
प्रेमी युगल के स्वजन से की बात
प्रभारी निरीक्षक ने में प्रेमी प्रेमिका के स्वजन को बुलावाकर दोनो की बातों को उनके सामने रखा। स्वजन पुलिस की बात मानकर शादी करने को राजी हो गए। प्रेमी प्रेमिका के स्वजन ने पुलिस के मौजूदगी में कोतवाली परिसर में स्थित दुर्गा माता के मंदिर में एक दूसरे को वरमाला डालकर एक शादी कर ली। पुलिस कर्मियों व स्वजन ने उन दोनों आशीर्वाद दिया।इस मौके पर उपनिरीक्षक राहुल पुंडीर, उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, राजकुमार, अभिषेक आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-UP News: अमरोहा में बड़ा सड़क हादसा, तीन की मौत
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar