Advertisement

UP News: अमरोहा में बड़ा सड़क हादसा, तीन की मौत

UP News: Major road accident in Amroha, three killed

UP News: Major road accident in Amroha, three killed

Share
Advertisement

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित अमरोहा (Amroha) से सड़क दुर्घटना की दुखद ख़बर सामने आई है। दरअसल, शनिवार (23 दिसंबर) देर रात तेज रफ्तार कार बाइक को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में जा पहुंची। रफ्तार ज्यादा होने से कार पलटी खाने के बाद हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकाकर फिर पलट गई। जिसके कारण कार में मौजूद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

बता दें कि नोएडा के रजिस्ट्रेशन नंबर की क्रेटा कार अमरोहा से अतरासी की तरफ जा रही थी। कार में गांव हाकमपुर के प्रधान विशाल के अलावा रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव हाकमपुर के ही राजन, मनोज व अंकित भी सवार थे। कार एक बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में जा पहुंची। रफ्तार ज्यादा होने से कार पलटी खाने के बाद हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकाकर फिर पलट गई।

आसपास के लोगों ने पलटी कार को सीधा किया और चारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां विशाल, राजन (30), मनोज (28) को मृत घोषित कर दिया गया। अंकित को हायर सेंटर रेफर किया गया है। विशाल रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह का भतीजा था।

ये भी पढ़ें: UP Liquor Shops Timing: यूपी में शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, नए साल पर देर रात तक खुली रहेंगी दुकानें

सीओ ने बताया कि हादसा होते समय अतरासी से अमरोहा की तरफ से आ रही अर्टिगा कार की साइड भी इस कार से टकराई, जिससे वह भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार लोग कार छोड़कर भाग गए।

हादसे में तीन की मौत की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए। सूचना मिलते ही सीओ अंजलि कटारिया मौके पर पहुंचीं और हादसे के बारे में जानकारी ली। 

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे डीएम-एसपी

हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम राजेश कुमार त्यागी और एसपी कुंवर अनुपम सिंह समेत आला अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और हादसे के बारे में जानकारी ली। 

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *