Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

कई नेताओं ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन, अखिलेश यादव बोले- सपा ही भाजपा का सफाया करने के लिए तैयार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ही भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए तैयार है। उससे ज्यादा जनता, दलित, नौजवान, पिछड़े, किसान तैयार हैं भाजपा का सफाया करने के लिए। मुझे खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में लगातार समाजवादी पार्टी में लोग शामिल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा एनएचआरसी के नोटिस मिले उत्तर प्रदेश सरकार को और मुख्यमंत्री जी कहते हैं यहां जीरो टॉलरेंस हैं।

सपा ही भाजपा का सफाया करने के लिए तैयार: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सबको पता है महंगाई हो गई है लेकिन कमाल की भारतीय जनता पार्टी है जिसे पता ही नहीं कि महंगाई हो गई है। जितना झूठ भारतीय जनता पार्टी सरकार बोलती है कोई सरकार नहीं बोल सकती। अंबेडकर जी ने हमें जितने भी अधिकार संविधान से दिए उन सभी को मिटाने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। यह देश की लड़ाई होने जा रही है यह सरकार बनाने की लड़ाई है और जिस रास्ते पर भारतीय जनता पार्टी चल रही है उस रास्ते पर ना किसान का भला है, ना नौजवान का भला है, ना रोजगार का भला है।

जितना झूठ भारतीय जनता पार्टी सरकार बोलती है कोई सरकार नहीं बोल सकती

आगे उन्होनें कहा कि अगर कोई दोषी है उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बर्बाद करने में तो भाजपा है। भाजपा की सरकार के दबाव में अधिकारी न्याय नहीं दे पा रहे हैं। क्या प्रशासन के दबाव में होटल के लोग नहीं मिल गए? अब खुलासा हो रहा है कि पुलिस के आरोपी इंस्पेक्टर ने इस तरीके की घटना पहले भी की है। जब सरकार उनसे गलत काम कराएगी और चुनाव में प्रशासन डटकर चुनाव जिताएगा। गोरखपुर जिला के पुलिस कप्तान क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता के रिश्तेदार नहीं है क्या?

कोई वर्ग ऐसा नहीं जिससे आज समाजवादी पार्टी को समर्थन ना मिल रहा हो

अखिलेश यादव बोले कि जो रास्ता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान के जरिए हमें दिखाया है, जो डॉक्टर लोहिया जी का दिखाया हुआ रास्ता है उसी पर चलते हुए समाज और देश को खुशहाली पर ले जाने का काम समाजवादी करेंगे। यह तमाम जितने उद्घाटन और शिलान्यास हो रहे हैं सब धोखा है जनता के साथ। कहीं ऐसा एग्जांपल नहीं होगा कि आईपीएस फरार हो हत्या के मामले में। यह फरार है कि यह किए गए हैं? कोई वर्ग ऐसा नहीं जिससे आज समाजवादी पार्टी को समर्थन ना मिल रहा हो। आज हर जाति बिरादरी के लोग आगे आकर भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button