Delhi NCRराज्य

मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला, कहा – शिक्षा भाजपा की प्राथमिकता नहीं

Manish Sisodia : राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सरकारी स्कूल की छत गिरने और दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में भाजपा द्वारा राजनैतिक कार्यक्रम करने पर आम आदमी पार्टी ने गंभीर सवाल खड़ा किया है. ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि राजस्थान के बाद अब उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सरकारी स्कूल की छत गिर गई. यह साफ दिखाता है कि भाजपा की प्राथमिकताओं में शिक्षा नहीं है. भाजपा शासित राज्यों में सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल इमारतें मासूम बच्चों की जिंदगियों को निगल रही हैं. भाजपा को अपने 5 स्टार दफ़्तर बनवाने का पूरा शौक है, सरकारी स्कूलों में बच्चे मरें या घायल हों, इससे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है.

मासूस जिंदगियों को निगल रहे जर्जर भवन

मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि अब यूपी के हापुड़ में भी सरकारी स्कूल की छत गिर गई. बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे, छत सीधे उनके ऊपर गिर गई. पहले राजस्थान का झालावाड़, अब हापुड़. हर जगह से सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल बिल्डिंगें मासूम ज़िंदगियों को निगल रही हैं. भाजपा को अपने 5 स्टार दफ़्तर बनवाने का पूरा शौक है, लेकिन स्कूलों को खंडहर बनाकर रखना इनकी राजनीति है. सरकारी स्कूलों में बच्चे मरें या घायल हों, भाजपा वालों को क्या फर्क पड़ता है. इनके पार्टी दफ़्तर तो हरेक ज़िले में 5-स्टार होटलों की तरह बन चुके हैं. अगर सरकारी स्कूल इनकी प्राथमिकता होते, तो शायद ये दर्दनाक हादसे टाले जा सकते थे.

स्कूलों की दुर्दशा बना ‘न्यू नॉर्मल’

शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिन राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरने पर भी मनीष सिसोदिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि भाजपा राज में शुक्रवार को राजस्थान के झालावाड़ में मासूम बच्चों की ज़िंदगी छिन गई और शनिवार को फिर राजस्थान में ही एक और सरकारी स्कूल की छत ढह गई. हर रोज़ किसी न किसी सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने की ख़बर आना, भाजपा सरकार के राज में “नया सामान्य” बन गया है. देश की जनता देख रही है कि भाजपा के राज में जैसे स्कूलों की छतें एक-एक कर गिर रही हैं, वैसे ही बच्चों का भविष्य और पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था भी तेज़ी से बिखरती जा रही है.

स्कूल में राजनीतिक कार्यक्रम पर जताई आपत्ति

वहीं, दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एससीएवी गवर्नमेंट को-एडेड स्कूल में भाजपा द्वारा राजनैतिक कार्यक्रम करने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है. ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि “भाजपा, ज़िला करोलबाग़” का राजनैतिक कार्यक्रम शनिवार को दिल्ली सरकार के स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया है. स्कूल के अंदर मंच पर भाजपा का बोर्ड लगा है, भाजपा के प्रदेश और जिला के नेताओं के फोटो लगे हैं. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, स्कूल को राजनैतिक पार्टी कैसे इस्तेमाल कर सकती है? कैसे सांसद और विधायक स्कूल के अंदर पॉलिटिकल पार्टी का कार्यक्रम कर सकते हैं? स्कूल के बच्चों को पॉलिटिकल प्रोग्राम में कैसे बुलाया गया? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपाई शिक्षा व्यवस्था का भविष्य, एससीएवी गवर्नमेंट को-एडेड स्कूल, राजेंद्र नागर है.

यह भी पढ़ें : पंजाब में खत्म हुआ दफतरों का चक्कर, घर बैठे मिलेगी सरकारी सुविधाएं…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button