UP : युवक ने डॉक्टर की टेबल रख दिया सांप और बोला… ‘इसी ने मेरी पत्नी को काटा है’

Mahoba News
Share

Mahoba News : उत्तरप्रदेश के महोबा स्थित अस्पताल में मौजूद सब लोग उस वक्त सहम गए जब एक व्यक्ति अस्पताल में सांप लेकर पहुंचा. लोगों की जान में जान तब आई कि जब उन्हें पता चला कि सांप मरा हुआ है. वह व्यक्ति सिर्फ सांप ही नहीं अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल आया है. अब तफ्शील से बताते हैं कि मामला क्या है.

बरसात के मौसम में मौसम में एक ओर बाढ़ के प्रकोप से लोग जूझ रहे हैं तो वहीं कई इलाकों में कीड़े-मकोड़ें भी बढ़े हैं. इस मौसम में अक्सर खेतों या खुली जगह सांप अपने बिल से बाहर निकल आते हैं. ऐसी ही एक घटना महोबा जिले में हुई.

यहां अजनर थाना क्षेत्र के बछेछर कलां गांव निवासी हरिमोहन अपने गर्भवती पत्नी को लेकर महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा. उसने डॉक्टर को बताया कि उसकी पत्नी को सांप ने काट लिया है. जिस सांप ने काटा उसने उसे डॉक्टर की टेबल पर रख दिया. डॉक्टर ने भी आनन फानन में उस सांप को हटवाया.

दरअसल उसकी पत्नी नीलम पानी भर रही थी. तभी सांप ने उसे काट लिया था. वह जोर से चीखी और फिर बेहोश हो गई. घर वालों ने सांप देखा तो उसे लाठी से पीट-पीटकर वहीं मार दिया. इसके बाद मरे हुए सांप को लेकर हरिमोहन पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचा.

हरिमोहन ने बताया कि सांप इसलिए लेकर आया ताकि इलाज में आसानी हो. डॉक्टर को पता चल सके कि किस सांप ने काटा है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि एक युवक मरे हुए सांप को लेकर अस्पताल में आया था. उसने बताया कि इसी सांप ने उसकी पत्नी को काटा है. उसे हिदायत दी गई कि सांप लेकर अस्पताल में नहीं आ सकते. महिला की हालत स्थिर है. सांप जहरीला नहीं था. महिला का उपचार किया जा रहा है. फिलहाल यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें  : पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आतंकवादी लखबीर के गुर्गे गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप