Mahoba News : ग्राम विकास अधिकारी के विरोध में प्रधानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

Mahoba News

Mahoba News

Share

Mahoba News : महोबा में ग्राम विकास अधिकारी के विरोध में प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। जहां जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए प्रधानों ने ग्राम विकास अधिकारी पर न केवल गांव के विकास कार्य ठप रखने के आरोप लगाए बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी विवाद उत्पन्न कराने का भी आरोप लगाया है। जिसको लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा ग्राम विकास अधिकारी का स्थानांतरण किए जाने की मांग जिला अधिकारी से करते हुए प्रदर्शन किया गया है।

ग्राम विकास अधिकारी

डीएम ऑफिस के बाहर इकट्ठा हुए प्रधानों ने जमकर नारेबाजी की और डीएम को ज्ञापन देते हुए ग्राम विकास अधिकारी ओम तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अजय पाल सिंह का आरोप है की उक्त ग्राम विकास अधिकारी ओम तिवारी ग्राम विकास अधिकारियों के संगठन के जिला अध्यक्ष हैं जिसके चलते ही वह गांव के विकास कार्य में रुचि नहीं लेते बल्कि अन्य विकास अधिकारियों को प्रधानों के खिलाफ भड़का रहे हैं जिससे विकासखंड पनवाड़ी क्षेत्र के प्रधानों और अन्य ग्राम विकास अधिकारियों के बीच तनाव की स्थिति भी बनी रहती है।

बेबुनियादी आरोप

आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ओम तिवारी का इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि ग्राम प्रधानों द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और तथ्यविहीन है। अभी हाल ही में उनकी यहां तैनाती हुई है और ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों का घर-घर जाकर उनके द्वारा सत्यापन किया जा रहा है, ताकि पात्र व्यक्ति को ही आवास योजना का लाभ मिल सके। यह नहीं मनरेगा के तहत मजदूरों से काम करने के स्थान पर मशीनों से काम कराया जा रहा है जिस पर रोक लगाया जाना प्रधानों को रास नहीं आ रहा।

ग्राम पंचायतों में दलाली प्रथा हावी रही है मगर उनके आने से इसी प्रथा के टूटने पर ग्राम प्रधान उनसे द्वेष मान रहे हैं जिसके चलते उनके खिलाफ यह ज्ञापन प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में कई बार ग्राम प्रधानों द्वारा उन्हें सिस्टम में आकर काम करने का लालच भी दिया गया, लेकिन वह सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं और वह करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : मदरसे में छप रहे थे नकली नोट, घंटो तक चली मौलवियों से पूछताछ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप