Mahoba Accident : रोडवेज बस ने मारी पुलिस वाहन में टक्कर, हेड कांस्टेबल और एक राहगीर की मौत, दो सिपाही घायल

Mahoba Accident

Mahoba Accident

Share

Mahoba Accident : मंगलवार की देर रात 112 पीआरवी पुलिस वाहन में आ भिड़ी बस। एक सिपाही की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। हादसे से अपजान बचा कर भाग रहे एक व्यक्ति को भी रौंद दिया।

महोबा जिले में मंगलवार की रात तेज रफ्तार से आ रही महोबा डिपो ने 112 पीआरवी पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद आरोपी बस चालक रोडवेज वर्कशॉप में बस खड़ी कर के फरार हो गया। हादसा देख वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होने लगी।

हादसे के शिकार

घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन के अंदर फंसे घायलों सिपाहीयों को बाहर निकाला गया। रोडवेज बस ने हादसे के बाद एक रहागीर को भी रौंद दिया। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

112 पीआरवी पुलिस वाहन 6329 के चालक हेड कांस्टेबल अब्दुल हक के साथ हेड कांस्टेबल बेचनलाल और सिपाही सुभाषचंद्र इस हादसे में के शिकार हो गए। वह तीनों कबरई थाना कस्बा क्षेत्र के निर्धारित बिंदु पर ड्यूटी के लिए गए थे। जौसे ही चंद्रावल रोड मोड़ पर पह पहुंचे तभी महोबा डिपो बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

पुलिस की तलाश जारी

बस चालक टक्कर होने के बाद वहां से गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसके चलते उसने आगे शहर के परमानंद तिहारे पर एक रहागीर को भी रौंद दिया। सभी को अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल सुभाषचंद्रा और अज्ञात राहगीर को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतकों और घायलों के परिवार को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया। हादसे के बाद से बस चालक फरार है, पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप