Other Statesबड़ी ख़बर

100 दिन के विजन में सरकार के हर विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी : डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

Maharashtra : शनिवार (4 जनवरी 2025) को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में आज की बैठक हुई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि हमारे 100 दिन के विजन में सरकार के हर विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी और देखा जाएगा कि हम क्या करते हैं। वहीं उन्होंने बांग्लादेशी प्रवासियों पर भी बात की।

बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “देश को आगे ले जाने और विकास करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में आज की बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि हमारे 100 दिन के विजन में सरकार के हर विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी और देखा जाएगा कि हम क्या करते हैं, हम लोकहित में काम करेंगे। यह आम लोगों की सरकार है, बड़े फैसले लिए जाएंगे, इसीलिए हर विभाग की बैठकें हो रही हैं।

मेट्रो शुरू होने से लाखों लोगों को होगा फायदा

उन्होंने मीडिया से कहा कि BKC से वर्ली, वर्ली से कोलाबा मेट्रो शुरू होगी, इससे लाखों लोगों को फायदा होगा, रोड की ट्रैफिक कम होगी। एकनाथ शिंदे ने कहा, बैठक में मुंबई ईस्टर्न एक्सप्रेस के ट्रैफिक के बारे में भी चर्चा हुई है। उस पर भी निर्णय निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम एक टीम बनकर काम कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम शिंदे ने महाराष्ट्र में बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें बांग्लादेश भेजा जा रहा है। यह कार्रवाई तेजी से की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पर एक बैठक की अध्यक्षता की थी, इस मुद्दे को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा, देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें : ‘पार्टनर 2’ में सलमान संग गोविंदा करेंगे काम! बोलीं सुनीता आहूजा- “मैंने भी सुना है…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button