
Maharashtra politics : बीजेपी नेता नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पर निशाना साधा है, राणे ने कहा, अगर उद्धव बीएमसी चुनाव जीते तो मुंबई का मेयर अब्दुल या शेख बनेगा तो क्या मुंबई के हिंदू सुरक्षित रहेंगे.
महाराष्ट्र में इन दिनों हिंदी भाषा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मराठी नहीं बोलने की वजह से आए दिन लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने धमकी दी है कि अगर हिंदी अनिवार्य किया गया तो स्कूलों को बंद करवा देंगे. राज ठाकरे ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर भी निशाना साधा. इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने बयान जारी किया है. नितेश राणे ने कहा, ‘अगर उद्धव बीएमसी चुनाव जीते तो मुंबई का मेयर अब्दुल या शेख बनेगा तो क्या मुंबई के हिंदू सुरक्षित रहेंगे.
फैसला लेना है तो पहले मदरसों को बंद करके दिखाओ
नितेश राणे ने कहा, अगर आपको स्कूल बंद करने का फैसला लेना है तो पहले मदरसों को बंद करके दिखाओ. वहां आतंकवाद की पढ़ाई होती है, तलवारें मिलती हैं, और वहां मराठी का कोई नामो-निशान नहीं है. अगर कान के नीचे मारने की बात है, तो मीरा रोड के (मुस्लिम बहुल) नया नगर से इसकी शुरूआत कीजिए. जहां मुस्लिम बहुल आबादी है. वहां मराठी अनिवार्य क्यों नहीं है. अगर उद्धव ठाकरे जीतते हैं, तो क्या मुंबई का मेयर अब्दुल या शेख बनेगा तो क्या मुंबई के हिंदू सुरक्षित रहेंगे? जिहादी देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा, निशिकांत दुबे को लेकर राज ठाकरे द्वारा दिए गए बयान पर भी नितेश राणे ने आलोचना की.
बटेंगे तो कटेंगे के ब्रांड एंबेसडर उद्धव ठाकरे हैं क्या?
नितेश राणे ने कहा, ‘निशिकांत दुबे की बात का कोई समर्थन नहीं करता हैं. सदन में मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि जनप्रतिनिधि को धमकी देने के मामले में क्या कार्रवाई करनी है, यह सरकार तय करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि मराठी लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा कि हिंदू को मारा जा रहा है. शेलार ने पूछा कि “बटेंगे तो कटेंगे” के ब्रांड एंबेसडर उद्धव ठाकरे हैं? उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी घटना होगी और अगर हिन्दुओं पर कोई हाथ उठाएगा तो कार्यवाही की जाएगी. कोई किसी को धमकी नहीं दे सकता, सरकार फैसला लेगी.
यह भी पढ़ें : 40% राजस्व वृद्धि के साथ, पटियाला शीर्ष पर!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप