Other Statesबड़ी ख़बर

क्या कांग्रेस को बड़ा झटका देंगे उद्धव ठाकरे? संजय राउत ने दिए संकेत

Maharashtra News : महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ सकती है. संजय राउत ने कहा है कि महा विकास आघाड़ी (MVA) का गठन लोकसभा और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया था.

महाराष्ट्र में बने नए राजनीतिक समीकरणों के चलते कांग्रेस को अलग-थलग कर दिया है. देश भर के लिए इंडिया गठबंधन और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल कांग्रेस को निकाय चुनाव में एकला चलो रे का रास्ता अपनाना पड़ सकता है.

स्थानीय चुनाव में इसकी जरूरत नहीं : संजय राउत

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सासंद संजय राउत ने बृहस्पतिवार यानी आज कहा कि लोगों का दवाब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और शिवसेना एक साथ चुनाव लड़े. इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था और महाविकास अघाड़ी (MVA) विधानसभा चुनाव के लिए बना था. स्थानीय चुनाव में इसकी जरूरत नहीं है. संजय राउत ने कहा, लोगों का मानना है कि महाराष्ट्र के विकास और मराठी माणूस सम्मान के लिए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को एक साथ चुनाव लड़ना चाहिए.

नाना पटोले ने कहा संजय राउत पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे

शिवसेना (यूबीटी) के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वह संजय राउत पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव स्थानीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर लड़े जाते है.

इससे पहले बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने कहा था कि कांग्रेस मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य नगर निकाय चुनावों में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करती है, तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा.

दो दसक बाद एक मंच पर नजर आए

आपको बता दें कि पांच जुलाई को हिंदी के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे दो दसक बाद एक मंच पर नजर आए थे. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वो चुनाव भी साथ लड़ेंगे.

एनसीपी एसपी की सांसद सुप्रिया सुले पहुंचीं थी

इस मंच पर शरद पवार की पार्टी से उनकी बेटी और एनसीपी एसपी की सांसद सुप्रिया सुले पहुंचीं थी. जबिक कांग्रेस इस सभा से दूर रही. कांग्रेस राज ठाकरे के आक्रामक अंदाज के खिलाफ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस अब अकेले निकाय चुनाव में उतर सकती है. शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस एमवीए और इंडिया गठबंधन में शामिल है.

यह भी पढ़ें : वडोदरा में मौत बनकर टूटा गंभीरा पुल! 9 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान – उठे प्रशासन पर गंभीर सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button