Maharashtra: सांसद नवनीत राणा को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

navneet rana
Maharashtra महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा MP Navneet Rana को जान से मारने की धमकी मिली है. सांसद ने बताया कि उन्हें 11 बार निजी फोन पर धमकी मिली है. जिसको लेकर नई दिल्ली में नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने North Avenue Police Station में FIR दर्ज कराई है. नवनीत राणा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें बार-बार कॉल कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धमकी देने वाला कह रहा है कि अगर वह महाराष्ट्र आई तो उसे जान से मार दिया जाएगा.
मंगलवार से आ रहे कॉल
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत के अनुसार, सांसद ने बताया कि मंगलवार शाम 5.27 बजे से शाम 5.47 बजे तक उनके निजी मोबाइल नंबर पर 11 कॉल आए. जिसमें एक व्यक्ति ने उनके साथ अनुचित तरीके से बात की. इतना ही नहीं गाली-गलोच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. अगले व्यक्ति ने कहा कि अगर वह फिर से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, तो मार दिया जाएगा. मामले को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.
हनुमान चालीसा पाठ को लेकर हुई थी गिरफ्तारी
जानकारी के लिए बता दे, सांसद नवनीत राणा को हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa को लेकर गिरफ्तार किया गया था. 13 दिनों के बाद सांसद को सशर्त कोर्ट से जमानत मिली थी. सांसद ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे Udhav Thackeray के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी.
शर्तों के साथ मिली थी जमानत
गिरफ्तारी के बाद सांसद नवनीत राणा को तीन शर्तों पर कोर्ट ने जमानत दी थी. कोर्ट का कहना था कि फिर से इस तरह माहौल खराब करने की कोशिश नहीं की जाए, साथ ही हनुमान चालीसा को लेकर मीडिया से बातचीत नहीं करनी है और मामले से जुड़े सबूतों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाए. इसके बाद ही सांसद को जमानत मिली थी.