Maharashtra : ‘कोई नामांकन वापस नहीं लेता है तो…’, शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने बागियों को दिया अल्टीमेटम

Share

Maharashtra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 तारीख को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में शरदपवार और उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बागियों को अल्टीमेटम दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि समयसीमा खत्म होने के बाद हमें पता चलेगा कि किसने नाम वापस, जो बागी वापस नहीं लेंगे, उन पर पार्टी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। हमने सभी बागियों से बात की है कि वे अपना नामांकन वापस लें।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने कई बागियों से नाम वापस लेने की अपील की है. कई बागी वापस लेने के लिए तैयार भी हो गए हैं, समयसीमा खत्म होने के बाद हमें पता चलेगा कि किसने नाम वापस, जो बागी वापस नहीं लेंगे, उन पर पार्टी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। हमने सभी बागियों से बात की है कि वे अपना नामांकन वापस लें. एक घंटे बाद सारी तस्वीर साफ हो जाएगी और जो हमारे निर्देश के बाद भी अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे। उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे. हम दोस्ताना लड़ाई के पक्ष में नहीं हैं. हम एमवीए के तौर पर एकजुट होकर लड़ेंगे।

20 तारीख को वोटिंग

संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने कई बागी उम्मीदवारों से संपर्क किया और उन्हें अपना नामांकन वापस लेने को कहा। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 तारीख को वोटिंग होगी। इसके साथ ही 23 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसके साथ ही पार्टियां बागी विधायकों को लेकर परेशान हैं। इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे और शरद पवार बागी विधायकों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने बागी विधायकों से नामांकन वापस लेने को कहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab : कृषि विभाग ने 21,958 सी.आर.एम. मशीनों को दी मंजूरी, किसानों ने खरीदीं 14 हजार से अधिक सी.आर.एम. मशीनें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप