महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज, सीएम उद्धव ठाकरे ने की कोविड कार्यबल के साथ आपात बैठक

Omicron Maharashtra
Share

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट यानी ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा हैं। कई देशों में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा हैं जबकि भारत में भी इसका प्रकोप बढ़ता हुआ देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किया जा हैं। यहां संक्रमितों की संख्या बाकी राज्यों से अधिक हैं। जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 67 और महाराष्ट्र में 88 मामले सामने आए हैं।

वहीं महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से संक्रमि‍त लोगों की संख्‍या में तेज वृद्धि को देखते हुए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीती रात राज्‍य कोविड कार्यबल के साथ आपात बैठक की है। जबकि कल एक हजार एक सौ 79 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

मालूम हो कि राज्य में 23 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्‍ट‍ि हुई जो एक दिन में ओमिक्रॉन संक्रमण की अब तक सबसे ज्यादा संख्या है। राज्य में ओमिक्रॉन मामलों में तेजी हो रहे इजाफे ने लोगों और राज्य सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है।