अखिलेश यादव ने महाकुंभ तैयारियों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, बोले “प्रशासनिक लापरवाही के…”

Mahakumbh Mela 2025
Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने सोशल मीडिया ‘X’ पर एक वीडियो साझा करते हुए व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार महाकुंभ की तैयारियों में विफल हो रही है, जबकि सुरक्षा और प्रशासनिक प्रबंधन का काम काफी पहले पूरा हो जाना चाहिए था।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण प्रयागराज की जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए सरकार की तत्परता पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासनिक प्रबंधन में ऐसी तत्परता क्यों नहीं दिखती? उन्होंने स्थानीय जनता की जरूरतों और समस्याओं को प्राथमिकता देने की मांग की और कहा कि आपात स्थितियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
यातायात और आवागमन की समस्याओं का निराकरण
सपा प्रमुख ने कहा कि महाकुंभ के दौरान यातायात और आवागमन की समस्याओं का निराकरण करना जरूरी है ताकि प्रयागराज और महाकुंभ दोनों सुचारू रूप से चल सकें। अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के लोग खाने-कमाने या चुनावी जोड़-जुगाड़ में व्यस्त हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार तैयारियों में विफल है तो सपा के समर्पित कार्यकर्ता मदद के लिए तैयार हैं।
महाकुंभ 2025 को लेकर सरकार की तैयारियों पर उठाए गए इन सवालों ने आयोजन को लेकर प्रशासन की गंभीरता पर एक नई बहस छेड़ दी है। धर्म पर राजनीति एक बार फिर चिंगारी पकड़ते दिखाई दे रही है। सरकार के हर कदम पर विपक्षी पार्टियों की पैनी नजर है, अब किसी भी गलती को छुपाने का मौका मिलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें : कोर्ट में सुनवाई के बीच वकील की फाइल के अंदर से निकला जहरीला सांप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप