गृहमंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, सीएम योगी और बाबा रामदेव संगम तट पर रहे मौजूद

Mahakumbh 2025 :

Mahakumbh 2025 : गृहमंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, सीएम योगी और बाबा रामदेव संगम तट पर रहे मौजूद

Share

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में लगे महाकुंभ पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ती जा रही है। वहीं इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को साधु-संतों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई। उनके साथ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और बाबा रामदेव भी संगम तट पर मौजूद रहे। दोनों लोगों ने भी गंगा में डुबकी लगाई। रामदेव समेत अन्‍य संतों ने हाथ में गंगाजल लेकर अमित शाह को स्‍नान करवाते नजर आए। इसके बाद शाह ने परिवार संग गंगा आरती की।

बता दें कि स्‍नान के बाद अमित शाह जूना अखाड़े में साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे। शाह करीब पांच घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे। शाह ने अपने दौरे से पहले सोशल मीडिया पर लिखा था कि महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।

16 दिनों में महाकुंभ ने आस्था और श्रद्धा का नया कीर्तिमान रचा

पिछले 16 दिनों में प्रयागराज महाकुंभ ने आस्था और श्रद्धा का नया कीर्तिमान रच दिया है। सरकार के अनुसार, अब तक 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अमृतमयी स्नान कर चुके हैं। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, पूजनीय संतों और कल्पवासियों ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।

इस महाकुंभ की विशेषता पहली बार सभी चार पीठों के शंकराचार्यों की उपस्थिति रही, जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट की।

महाकुंभ में सनातन धर्म के 13 अखाड़े हैं

प्रयागराज महाकुंभ में सनातन धर्म के 13 अखाड़े हैं। इस आयोजन की गौतम अडानी, सुधा मूर्ति, अनुपम खेर, वॉटर वुमेन समेत कई दिग्गजों ने तारीफ की है। 10 देशों के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न अखाड़ों का भ्रमण व स्नान किया है। फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो, यूएई के प्रतिनिधि पहुंचे।

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह बने 2024 के ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, शानदार प्रदर्शन से मचाई धूम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें