
Mahakumbh 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को बृहस्पतिवार को प्रयागराज जाने का आदेश दिया है।
महाकुंभ में मंगलवार देर रात हुए हादसे की जांच तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग से कराने का आदेश दिया है। वहीं मृतकों के परिवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देना का एलान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक भी हो गए। सीएम ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को बृहस्पतिवार को प्रयागराज जाने का आदेश दिया है। दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंपेंगे।
लोगो का इलाज जारी है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने पहले से इतने श्रद्धालुओं के आने के बारे में रणनीति बनाई थी। एहतियात के तौर पर मंगलवार को कई विभागों के प्रमुख सचिव भी प्रयागराज भेजे थे। कल शाम सात बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाकर स्नान कर रहे थे और तमाम ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा इसी दौरान अखाड़ा मार्ग स्थित संगम तट पर हुआ जिसमें 90 से अधिक लोग गंभीर या सामान्य रूप से घायल हो गए। यह हादसा भारी भीड़ के द्वारा अखाड़ा मार्ग के बैरिकेडिंग तोड़ने और उससे कूदकर जाने से हुआ। जिसमें तीस लोगों की दुखद मृत्यु हुई है और 36 घायल लोगो का इलाज जारी है।
प्रश्न उठना स्वाभाविक है
हम रात से ही मेला प्राधिकरण प्रशासन पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ के संपर्क में हैं। जितनी भी व्यवस्थाएं हो सकती थीं उन सबको वहां तैनात किया गया था। हादसे के तुरंत बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर दिए और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्भाग्य से इस दौरान जो घटनाएं हुईं उन पर प्रश्न उठना स्वाभाविक है।
संस्थाओं ने पूरा सहयोग किया
महाकुंभ का मुख्य स्नान होने की वजह से प्रयागराज में दबाव बहुत अधिक था। सभी मार्ग चोक थे हादसे के बाद वहां अखाड़ों ने अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त की जगह अपराह्न में शुरू किया। सभी अखाड़ों और संस्थाओं ने पूरा सहयोग किया।
परिवारो के प्रति संवेदना व्यक्त की
आसपास के जिलों में भी होल्डिंग एरिया बनाकर लोगों को रोका गया था जिन्हें अखाड़ों का स्नान संपन्न होने के बाद जाने दिया जा रहा है। कई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाईं जिनकी संख्या 300 से अधिक थी। आठ हजार से अधिक बसें चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों का सहयोग भी हमें मिलता रहा। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना में मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के सदस्य अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप