Madhya Pradeshबड़ी ख़बरराज्य

भारी बारिश से MP के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात…CM मोहन यादव ने की समीक्षा, 2900 का हुआ रेस्क्यू

CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस चुनौती से निपटने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में होमगार्ड मुख्यालय के स्टेट कमांड सेंटर से बाढ़ आपदा प्रबंधन और जन सुरक्षा की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए.


2,900 लोगों का सुरक्षित बचाव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक लगभग 2,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मुरैना, गुना, शिवपुरी, रीवा, रायसेन, दमोह और अशोकनगर जैसे जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर जारी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनसामान्य की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और सभी प्रभावितों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.


केंद्र सरकार से सहायता का अनुरोध

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि, दो जिलों में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहायता मांगी गई है. उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ मिलकर स्टेट कमांड सेंटर से स्थिति की निगरानी की और बचाव कार्यों में लगे कर्मियों से संवाद किया. यह कदम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित और प्रभावी राहत सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.


प्रदेशवासियों से मुख्यमंत्री की अपील

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे बाढ़ की स्थिति में घबराएं नहीं और स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करें. उन्होंने कहा कि बाढ़ या जलभराव से संबंधित किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें और नाले व जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें. उन्होंने आश्वासन दिया कि मध्य प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रही है और जीवन बचाने वाले मददगारों को पुरस्कृत किया जाएगा ताकि बचाव कार्यों में लगे कर्मियों का मनोबल बढ़े.


सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राहत शिविरों में प्रभावित लोगों के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा सुविधाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को भी राहत कार्यों में सहभागी बनाने का आह्वान किया. मध्य प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी न लेने के निर्देश दिए हैं.


आगामी त्योहारों पर भी विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जोर देकर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार हर नागरिक की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. बाढ़ प्रभावित जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज करने के लिए पुलिस, होमगार्ड, और आपदा प्रबंधन दलों को सक्रिय रूप से तैनात किया गया है. आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें : UP : राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का अखिलेश यादव पर हमला, कहा वोट बैंक को नाराज नहीं करना चाहते अखिलेश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button