
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की किसान हितैषी योजनाओं से संतुष्ट प्रदेश भर के किसान आज सीएम का आभार व्यक्त करेंगे।
मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे ‘किसान आभार सम्मेलन’ का आयोजन किया गया है। किसानों के हित में ताजा निर्णय मध्य प्रदेश, देश में सबसे अधिक दाम पर गेहूं का उपार्जन करने वाला राज्य है।
किसानों के हित में निर्णय
मध्य प्रदेश में गेहूं का उपार्जन 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किया जायेगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये और सीएम मोहन यादव द्वारा किसानों के हित में निर्णय लेते हुए 175 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस प्रदान किया जाएगा।
महत्वपूर्ण निर्णय लिया
मोहन यादव ने शनिवार को ही धान उत्पादक किसानों को वर्ष 2024 में विक्रय किए गये धान पर प्रति हेक्टेयर 4 हजार रूपये की अतिरिक्त राशि प्रदान करने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, मटन-चिकन की बिक्री पर लगी पाबंदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप