छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, मटन-चिकन की बिक्री पर लगी पाबंदी

छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में मिला बर्ड फ्लू
Bird Flu In Pet Cats : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में बर्ड फ्लू (H5N1) से पालतू बिल्लियों की मौत का मामला सामने आया है। इसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में अगले एक महीने तक छिंदवाड़ा में पूरी तरह से मटन-चिकन और अंडों की खरीदी-बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही संक्रमित क्षेत्रों में सभी मटन और चिकन शॉप को सील कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश में तीन पालतू बिल्लियों और एक पक्षी में हायली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) के चार मामले पाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि 31 जनवरी को पशुपालन विभाग द्वारा एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड-फ्लू के मामलों की सूचना दिए जाने के बाद आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय किए गए थे।
डॉ. जीएस पक्षवार ने दी जानकारी
डॉ. जीएस पक्षवार ने बताया कि पिछले दिनों छिंदवाड़ा में लगभग 18 बिल्लियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद 15 जनवरी को 4 और 22 जनवरी को 3 बिल्लियों के सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी भेजे गए थे। 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में इनमें से दो पालतू बिल्लियों के सैंपल H5N1 (बर्ड फ्लू) पॉजिटिव मिले थे।
देश में पहली बार हुआ ऐसा
देश में ऐसा पहली बार है, जब घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है। शहरी क्षेत्र छिंदवाड़ा में पशु विभाग की ओर से लिए गए सैंपल में 2 बिल्लियों के सैंपल में H5N1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद CMHO ने एक टीम बनाई थी।
65 नमूने इकट्ठा किए गए
टीम ने संक्रमित क्षेत्र में बिल्लियों के संपर्क में आए 65 व्यक्तियों के सैंपल H5N1 की जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी, पुणे भेजे गए थे। सभी 65 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से फिलहाल छिंदवाड़ा में H5N1 का खतरा टल गया है। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं और मंत्रियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप