
यूपी में जिलों के नाम बदलने जाने के क्रम में लखनऊ को लेकर अटकलें तेज हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यनमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों ने बैठक के बाद सभी मंत्रियों के साथ डिनर भी किया। लेकिन लोगों की नजर तो सीएम योगी के एक ट्वीट पर जा अटकी है।
दरअसल सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया जिसमें लिखा था-‘शेषावतार भगवान लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत है। यह ट्वीट अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए खींची गई तस्वीर को टैग करते हुए किया गया है। इससे यह अटकल लगाई जा रही हैं कि लखनऊ का नाम लक्ष्मण जी के नाम पर किया जा सकता है।