Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Lucknow Covid Cases: सामने आए इस साल के सबसे ज्यादा कोविड मामले

Lucknow Covid Cases: देश में कोरोना की रफ्तार तेज होती हुई नजर आ रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश से भी कोविड के बड़े आंकड़े सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते दिन राज्य की राजधानी लखनऊ में 15 नए केस दर्ज किए गए। ये इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अब लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या 70 हो गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल 26 अक्टूबर को एक दिन में 17 मामले सामने आए थे। इसी बीच 15 नए केस में सबसे ज्यादा एक्टिव केस अलीगंज से सामने आए हैं। यहां 4 पुरुषों और 2 महिलाओं में संक्रमण पाया गया है। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट (प्रति 100 टेस्ट में पॉजिटिव सैंपल) भी 15 दिनों में 0.6 से बढ़कर 1.1 हो गया है।

इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल का आधिकारिक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “हम वायरस के संचरण को खत्म करने के लिए संपर्क ट्रेसिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हर सकारात्मक केस के लिए लगभग 50 व्यक्तियों का परीक्षण किया जा रहा है। लोगों को कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करना शुरू करना चाहिए।”

आपको बता दें कि हालांकि पिछले कुछ दिनों में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 मामलों में कोई गंभीरता नहीं देखी गई है, फिर भी स्पाइक में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोविड -19 प्रोटोकॉल को फॉलो करने का अनुरोध करते हुए, प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि जब वे सार्वजनिक स्थानों पर घूमें तो मास्क जरूर लगाएं और घर के अंदर और बाहर भीड़-भाड़ वाली जगहों से खुद को बचाएं।

Related Articles

Back to top button