
लखनऊ: शनिवार को लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुड़ंबा के मोहम्मपुर खत्री इलाके में खाली प्लाट में युवक की सिर कटी लाश (Lucknow Beheaded Body Found) मिली। लाश को देखने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि शातिर बदमाश हत्या के बाद युवक का सिर भी अपने साथ ले गए। खाली प्लाट में शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
खाली प्लाट में मिली सिर कटी लाश
राजधानी लखनऊ में युवक का सिर कटा शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। इस खबर के फैलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त की कोशिश पर पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। खाली प्लाट में (Lucknow Beheaded Body Found) मिली सिर कटी लाश। सिर कटी लाश देख कर ग्रामीणों में हड़कंप मचा। बदमाश युवक की हत्या के बाद सिर अपने साथ ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक की जेब से एक डायरी मिली जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वारदात के खुलासे और पहचान के लिए कई टीमें लगाई गई।
बदमाश हत्या के बाद सिर ले गए अपने साथ
इस वारदात के बारें में एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि जाहिरापुर मोहल्ले में खाली प्लाट हैं जहां युवक का शव मिला था। उनके मुताबिक युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के करीब है। शरीर पर गुलाबी रंग की शर्ट और काली जींस मौजूद थी। एडीसीपी ने बताया कि प्लाट में काफी झाड़ियां उगी हुईं हैं। उन्हीं के बीच शव पड़ा हुआ था। युवक का शव देखने से लग रहा है कि हत्या किसी और स्थान पर करने के बाद शव लाकर फेंका गया है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
Read Also:- जालौन डीएम की बड़ी कार्रवाई, एक साल में 7 लोगों पर लगाया NSA