IPLखेल

LSG vs KKR: लखनऊ के खिलाफ जीत की उम्मीदों के साथ उतरेगी केकेआर, जानिए प्लेइंग 11

आईपीएल में शनिवार (20 मई) को दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

दोनों टीमों का प्रदर्शन

अगर बात की जाए आईपीएल सीजन 16 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक अपने 13 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैच जीते हैं और 7 मैच हारे हैं। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम ने अब तक अपने 13 मैच खेले हैं, जिनमें से 7 मैच जीते हैं और 5 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

लखनऊ की टीम 15 प्वाइंटस के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की टीम 12 प्वाइंटस के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ की टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान, यश ठाकुर/अमित मिश्रा

कोलकाता की टीम: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा।

Related Articles

Back to top button