आम आदमी की जेब में लगी आग, घरेलू गैस हुई अब इतनी महंगी, कमर्शियल सिलेंडर के भी दाम बढ़े

Share

जानकारी के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपए प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ है।

LPG Price Hike
Share

आम आदमी की जेब पर भार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों में राहत नहीं मिल रही वहीं अब घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों (LPG Price Hike) पर आम आदमी को करारा तमाचा लग चुका है। जानकारी के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8 रुपए प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ है।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो में रसोई गैस सिलेंडर अब 1000 रुपये पार पहुंच गया है। 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर में आज 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि 19 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में आठ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

कोलकाता में सबसे महंगा घरेलू गैस सिलेंडर

गुरुवार से दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1003 रुपये, मुंबई में 1002.50 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.50 रुपये में मिलेगा। इससे पूर्व 7 मई को घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी।

कमर्शियल सिलेंडर चेन्नई में सबसे महंगा

वहीं अब 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2354 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये में मिलेगा। देशभर में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एक साल में घरेलू सिलेंडर के दाम 800 रुपये से 1000 के पार पहुंच गए हैं। 

इससे पहले भी 7 मई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 10 रुपए की कमी हुई थी।

1 साल में 194 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर
दिल्ली में 19 मई 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपए थी, जो अब 1003 रुपए पर पहुंच गई है। यानी बीते एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर कीमत 194 रुपए बढ़ी है। वहीं इस पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel के नए रेट हुए जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं कीमत