Love Jihad : रियाज बना गुलशन, सच पता लगने पर कहने लगा… जिंदगी कर दूंगा रौशन

Love Jihad

Love Jihad

Share

Love Jihad : रायगढ़ जिले में एक महिला हुई लव जिहाद का शिकार। जम्मू में रहने वाले मुस्लिम युवक ने की धर्म बदल कर शादी। पीड़िता ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से लिखित तौर पर शिकायत कर कार्रवाई के लिए मांग की है।

ऑनलाइन माध्यम से पीड़िता का एक युवक से परिचय हुआ था। युवक ने अपना नाम गुलशन मनहस बताया था। छह-सात महीने तक मोबाइल से लगातार बातचीत करते युवती को लगाव हो गया था। 2021 में गुलशन ने युवती को आंध्रप्रदेश आने के लिए कहा, कि वहां हम शादी कर लेंगे। युवती ने सोचा कि वह घर में इसके लिए पूछेगी तो जवाब न ही होगा। वह गुलशन को सही से जानती भी नहीं थी, फिर भी उस पर भरोसा कर कुछ रूपए इकट्ठे करके आंध्रप्रदेश चली गई। गुलशन उसे व्रदापालम नामक शहर के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की।

पीड़िता को ले गया था जम्मू कश्मीर

शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे, लेकिन जब भी गुलशन के परिवार के बारे में पूछा जाता था। वह बाते घुमाता और यही कहता कि ‘मैं अच्छा इंसान हूं, मैंने तुम्हें किसी भी रूप में धोखा नहीं दिया है’। इसी बीच पीड़िता ने चेन्नई अस्पताल में एक पुत्र जन्म दिया, जिसका नाम गुरदीप रखा। उसके कुछ महीनों बाद गुलशन अपना घर दिखाने जम्मू कश्मीर लेकर गया। गुलशन के घर में रहन-सहन को देख कर पीड़िता को शक हुआ कि वह हिंदू नहीं है। जब भी गुलशन घर में नहीं होता तो पीड़िता आसपास जाकर पूछताछ करती थी। मुसलिम घरों में पूछने पर जब कुछ न पता चला तो उसने हिंदू घरों में पूछना शुरू किया जहां उसे पता चला की गुलशन का असली नाम रियाज अहमद है, जो कि अहमद दीन का पुत्र है।

घर में बंद रखता था

जब पीड़िता ने घर में पूछा कि तुम मुस्लिम हो, झूठ बोल कर मुझसे शादी की है। उसके बाद मुस्लिम पड़ोसियों और दो-तीन मौलवी ने उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए कहा। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। उसे धमकी दी जाती थी की इस्लाम धर्म अपना ले, नहीं तो जान से मार दूंगा। एक बार पीड़िता बच्चे को लेकर घर से भाग गई थी। तो गुलशन ने उसकी लोकेशन से पता लगा लिया था और तकरीबन पांच महीने तक घर से निकलने बंद हो गया था। किसी तरह कोशिश करके वह छत्तीसगढ़ राज्य पहुंची। यहां व सरिया थाना क्षेत्र के भिखमपुरा गांव पहुंची और कुछ दिन वहां रुकने के बाद रायगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचकर गुलशन उर्फ रियाज अहमद पुत्र अहमद दीन के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh News : वन विभाग पर छापा, करोड़ों की सागौन की लकड़ी जब्त

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप