
Love and Cheat case : हो सकता है कि आपको‘सचिव’पढ़कर पंचायत बेवसीरीज की याद आ गई हो. लेकिन यहां मामला बिल्कुल अलग है. यहां सचिव जी पर एक्ट्रा मैरेटियल अफेयर और उसमें भी प्रेमिका को धोखा देने का आरोप लगा हुआ है. मामला यूपी के बिजनौर का है. फिलहाल सचिव जी पुलिस के शिकंजे में हैं.
मामला बाखपुर गढ़ी इलाके का मामला
मामला बाखपुर गढ़ी इलाके का बताया जा रहा है. एक युवती ने पुलिस से शिकायतक की साल 2020 में उसकी मुलाकात ग्राम पंचायत सचिव दारा सिंह से हुई. इसके बाद धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. युवती का आरोप है कि इसके कुछ समय बाद उसे पता लगा कि सचिव तो पहले से शादीशुदा है.
सचिव ने अपने साले से करा दी शादी
युवती का कहना है कि इस पर उसने सचिव से उसके खिलाफ पुलिस केस करवाने की बात की. इस बात पर सचिव ने युवती को शादी करने का वादा किया और संबंध बनाए रखे. इसके बाद धोखाधड़ी से सचिव ने अपने साले से युवती की शादी करा दी.
युवती हुई गर्भवती
युवती का कहना है कि इसके बाद भी उसका सचिव से अफेयर चलता रहा. दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने. इस बात के चलते युवती के पति से युवती को अलग होना पड़ा. युवती का आरोप है कि इसके बाद भी सचिव उससे मिलता रहा और संबंध बनाता रहा. इस दौरान युवती गर्भवती हो गई. युवती का आरोप है कि इस बात का पता लगते ही सचिव ने उससे संबंध खत्म कर दिया. युवती का कहना है कि वह अब कहां जाए. युवती ने आरोप लगाया कि सचिव उसे टार्चर करता है.गाली गलौज करता है और शादी न करने की बात कहता है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में आरोपी सचिव दारा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पूर्णिया सीमेन स्टेशन को भारत सरकार से मिला ‘ए ग्रेड’, बढ़ा बिहार का सम्मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप