Loksabha Election 2024: चुनाव की तारीखों से ठीक पहले अनुराधा पोडवाल बीजेपी में शामिल

Loksabha Election 2024: मशहूर गायिका अनुराधा पोडवाल ने लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। चुनाव की तारीखों से ठीक पहले गायिका ने बीजेपी का दामन थामा है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। वे पार्टी की स्टार चुनाव प्रचारक हो सकती हैं।
Loksabha Election 2024: अनुराधा पौडवाल का करियर
अनुराधा पौडवाल हिंदी सिनेमा की चर्चित गायिका हैं। फिल्मी दुनिया के बाद अब भजन गायिकी की दुनिया में उनका डंका बज रहा है। 27 अक्टूबर, 1954 को मुंबई में जन्मीं अनुराधा ने अपने गायन करियर की शुरूआत 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म ‘अभिमान’ से की थी. ‘आशिकी’, ‘ दिल है कि मानता नहीं’ और ‘बेटा’ फिल्म के लिए अनुराधा पौडवाल को फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
पांच दशकों से अधिक के करियर में अनुराधा पौडवाल ने गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, संस्कृत, बंगाली, तमिल, तेलुगु, उड़िया, असमिया, पंजाबी, भोजपुरी, नेपाली और मैथिली सहित कई भाषाओं में 9,000 से अधिक गाने और 1,500 से अधिक भजन रिकॉर्ड किए हैं।
यह भी पढ़ें:-Delhi: CM केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में कोर्ट से मिली राहत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए