Lok Sabha Election 2024: पहाड़ पर दहाड़ लगाएंगी प्रियंका गांधी, विशाल जनसभा को करेंगी संबोधित

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों के दौर शुरू होने तय हो गए हैं। 13 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी उत्तराखंड दौरे पर आ रही है, जहां प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को पौड़ी संसदीय क्षेत्र के रामनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी।
उसके बाद 13 अप्रैल को ही दोपहर 3:00 बजे उत्तराखंड के रुड़की में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। जिसकी जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रियंका गांधी की जनसभा में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। साथ ही इस दौरान कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता भी जनसभा में मौजूद रहेंगे।
कैंपेन कमेटी में 100 नाम
Lok Sabha Election 2024: आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में कांग्रेस तेजी से जुटी हुई है। मंगलवार को उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेन कमिटी का भी गठन हो गया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह को कैंपेन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस की कैंपेन कमिटी में नेता प्रतिपक्ष , प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, विधायकों से लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं समेत 100 लोगों का नाम शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: जमीयत उलेमा हिंद व अन्य मौलानाओं ने ईद की नमाज सड़कों पर अदा करने की मांगी अनुमति, दिया ज्ञापन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप