Lok Sabha Election 2024: मतदाता जागरूकता के लिए पिंक रैली का हुआ आयोजन, अधिक से अधिक मतदान की अपील

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: शामली जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पिंक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पिंक रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए मुख्य मार्गो पर निकाली गई जिसका समापन पीजी कॉलेज पर पहुंचकर हुआ।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की शामली जनपद की कैराना लोकसभा सीट पर आगामी 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होगा। मतदान को शांति पूर्वक करने के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है और जिलाधिकारी शामली रविंद्र सिंह के नेतृत्व में मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
सोमवार को महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पिंक रैली का आयोजन किया गया, पिक रैली का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। पिंक रैली अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य मार्ग से होते हुए निकली गई। रैली के माध्यम से जनपद की महिला मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें,इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: UP: ईद के कपड़े की जगह घर पहुंचा कफ़न, मातम में तब्दील हुई खुशियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप