Leopard Attack : गुलदार ने 7 वर्षीय बच्चे पर किया हमला, हालत गंभीर

Leopard Attack
Leopard Attack : उत्तराखंड के शहर पौड़ी में गुलदार ने एक 7 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया गया। घायल बच्चे को आनन फानन में उपचार के लिए हंस फाउंडेशन चमोलीसैंण सतपुली ले जाबा गया। जहां से उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार(आज) की सुबह 7 वर्षीय कार्तिक कुमार अपनी 4 वर्षीय छोटी बहन माही के साथ शौच के लिए गया था। इसी दौरान गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया। बच्चों के ताऊ कुलदीप ने किसी तरह से गुलदार के जबड़े से कार्तिक को छुड़ाया। परिजनों द्वारा घायल कार्तिक को हंस फाउंडेशन चमोलीसैंण सतपुली चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
घटना के बाद गांव के पूर्व प्रधान सुबोध नेगी ने बताया, घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने साथ ही वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की। वहीं द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा ने पीड़ित परिवार के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही वन महकमे से क्षेत्र में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटना पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने की मांग की।
तत्काल मुआवज़े का निर्देश
मामले में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने वन विभाग से सुरक्षा के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से गुलदार प्रभावित क्षेत्र के विद्यालयों से भी रिपोर्ट मांगी गई है, कौन से विद्यालय संवेदनशील है। जहां अवकाश देना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं। कहा कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जा रही है।
यह भी पढ़े : बिहार के CM ने PM मोदी को लिखा पत्र, पुनौरा धाम हेतु सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का आग्रह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप