‘सपा ने प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी…’ विधान परिषद में बोले CM योगी

Legislative Council : यूपी विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने विधानसभा को संबोधित किया। आज उन्होंने विधान परिषद को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल भारत को बदनाम करना चाहती है। उनकी लड़ाई भाजपा के खिलाफ हो सकती है, लेकिन कभी-कभी भाजपा के खिलाफ लड़कर वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि आपने (समाजवादी पार्टी ने) प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आप प्रयागराज के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे, जिसकी जैसी दृष्टि वैसी उसकी सृष्टि, कुछ लोग संसद में कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए हैं, लेकिन महाकुंभ के दौरान 28,000 लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम किया गया है।
‘जैसी दृष्टि वैसी उसकी सृष्टि’
उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई बीजेपी के खिलाफ हो सकती है, लेकिन कभी-कभी बीजेपी के खिलाफ लड़कर वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं। प्रयागराज को बदनाम करने में उन्होंने (समाजवादी पार्टी-कांग्रेस ने) कोई कसर नहीं छोड़ी। आप लोग प्रयागराज के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे। किसी ने सही कहा है, जिसकी जैसी दृष्टि वैसी उसकी सृष्टि।
सीएम योगी ने कहा कि वे प्रयागराज को बदनाम करने के तरीके खोज रहे थे। कुछ लोग संसद में कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए हैं, लेकिन महाकुंभ के दौरान 28,000 लोग अपने परिवारों से मिल गए। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल भारत को बदनाम करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : डेढ़ साल बाद जेल से बाहर आए अब्दुल्ला आजम खान, काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप