लैंड फॉर जॉब मामलाः तेजस्वी पर सुनवाई कल

तेजस्वी यादव।
लैंड फॉर जॉब मामले में अब तेजस्वी यादव पर होने वाली सुनवाई कल होगी। यह सुनवाई दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में होनी है। वहीं इस मामले में सीबीआई को तीन रेल अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की इजाजत गृह मंत्रालय से मिल गई है। अधिकारियों के नाम मनदीप कपूर, मनोज पांडे और डॉ. पीएल बंकर हैं।
… तो लेनी पड़ेगी जमानत
मामले में तेजस्वी यादव की मुश्किलें तब बढ़ जाएंगी जब कोर्ट सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट स्वीकार कर ले और तेजस्वी के खिलाफ एफआईआर चलाने की अनुमति दे दे। ऐसे में तेजस्वी को जमानत लेनी होगी। लैंड फॉर जॉब का ये पूरी तरह से नया केस है।इसमें भी लालू और राबड़ी को आरोपी हैं।
ये भी पढ़ें:ऐसे ही फंसाते हैं स्कैमर्सः ज्यादा मुनाफे का लालच दे लगा दिया चूना