Lalitpur News : मारपीट में घायल वृद्ध इलाज करा कर लौट रहा था घर, रास्ते में ही तोड़ा दम

Lalitpur News
Lalitpur News : विवादित जमीन में थुमिया गाड़ने के विवाद में चचेरे भाइयों में मारपीट हो गई। मारपीट में घायल वृद्ध इलाज कराकर घर लौटते रहा था, उसी समय रास्ते में दम तोड़ा दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर शिकायती पत्र देने के बाद भी विपक्षियों पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।
खबर ललितपुर जिले के थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवरान क्षेत्र की है, जहां एक ही परिवार के दबंग चचेरे भाइयों ने अपने ही चचेरे भाई के साथ हुई मारपीट में पत्थरों से पीट-पीट कर जान ले ली। यह तब शुरू हुआ जब मृतक की पत्नी ने अपने ही घर के आंगन की विवादित जमीन में टपरा डालने के लिए एक बल्ली गाढ़ दी थी। इस दौरान विपक्षियों ने उसकी पत्नी की इस हरकत पर विरोध जताया।
चचेरे भाई बने हत्यारे
दोनों पक्ष में हो रहा विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट के रूप में बदल जाता है। मारपीट में दबंगों ने पीट-पीट कर अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल ग्रामीण जब अस्पताल से इलाज करा कर घर लौट रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मृतक की परिजन ने गांव के ही एक दबंग के साथ अपने ही चचेरे भाइयों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि पुलिस को शिकायती पत्र देने के बावजूद विपक्षियों पर कार्यवाही नहीं की।
परिजनों के तहरीर पर फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कहा जा रहा है कि मामले की जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कि मौत की असल वजह क्या थी।
यह भी पढ़ें : Pilibhit News : मौलवी करता था अवैध वसूली, खुद को बताता था पुलिस का खास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप