Lalitpur: किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रैली के जरिए पंजाब के किसानों को किया समर्थन

Share

Lalitpur: पंजाब में किसानो द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन का साथ अब ललितपुर (Lalitpur) जिले के किसानों से भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है. भारतीय किसान यूनियन टिकेत की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में किसान डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन साथ में जमकर नारे बाजी की और अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पीएम और राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा।

किसानों का कहना है की सरकार  से हमारी 15 सूत्रीय मांग है उसे मान ले नहीं तो प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा और वही किसान दिल्ली कूच करेंगे. पंजाब में किसानों की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बाद भारतीय किसान यूनियन टिकेत कार्यकताओं ने निकाली रैली निकाल कर सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पहुंच कर किसानो और किसान नेताओं ने किया प्रदर्शन.15 सूत्रीय मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, एमएसपी गारंटी, गन्ना मूल्य वृद्धि सहित अन्य पिछली बार धरना प्रदर्शन में किसानों पर हुई फिर वापस लिए जाने की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन। जिलाधिकारी कार्यालय परिषद में किसानों ने नारेबाजी की ओर कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह सभी किसान और किसान नेता बॉर्डर पर जाकर उग्र आंदोलन करेंगे।

(ललितपुर से राहुल साहू की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Lalitpur: दिव्यांग अनाथ बच्चों का सपा मुखिया अखिलेश यादव ने समझा दर्द, दी आर्थिक सहायता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप