Biharराजनीतिराज्य

देश की जनता को गुमराह कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- ललन सिंह

Lalan Singh to PM: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, मुंगेर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण राज्य सरकार करा रही है लेकिन इसका भी श्रेय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ले रहे हैं। ये बातें उन्होंने अपने मुंगेर के तीन दिवसीय दौरे के दौरान कहीं।

Lalan Singh to PM: ‘सच बोला है, चोरी शब्द सीखा ही नहीं’

राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने जनता के साथ चड़ौन में जनसंवाद में कहा कि केंद्र सरकार विकास से इत्तेफाक ही नहीं रखती। ये तो जुमलेबाजी वाली सरकार है। अब देश के लोग इनकी असलियत जान चुके हैं। संसद सत्र में उनके द्वारा केंद्र की गलत नीतियों का खूब विरोध किया जाता है। उन्होंने कहा, कुछ लोग पूछते हैं कि आपको सीबीआई और ईडी से डर नहीं लगता। ललन बोले, सच बोला है। चोरी शब्द सीखा ही नहीं तो डर किस बात का।

Lalan Singh to PM: ‘हर साल की जाएंगी भर्तियां’

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नौजवानों को छल रही है। काला धन वापस आया न साल में दो करोड़ रोजगार। वहीं वह बोले, विकास पुरुष नीतीश कुमार ने देख को दिखाया कि विकास और रोजगार सृजन कैसे होता है। बिहार में बीपीएससी द्वारा 1.20 लाख बहाली की गई। नियुक्ति पत्र सौंपा गया। बिहार देश का पहला राज्य बना जहां 29 हजार महिला पुलिस कर्मी हैं। हर साल भर्तियां की जाएंगी। ललन सिंह बोले, केंद्र द्वारा हर विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। रेलवे भर्तियां बंद हैं। पहले आप लोग 15 लाख रुपये का हिसाब पूछिए। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें: बीजेपी के पास कोई एजेंड़ा नहीं- आरजेडी विधायक, भाई वीरेंद्र

Related Articles

Back to top button