
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी बुधवार को एक और विवाद में घिरते नजर आए। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पत्रकारों के सवाल पर अजय मिश्रा आपा खोते दिखे। एबीपी न्यूज चैनल का कहना है कि उन्होंने उनके पत्रकार से बदसलूकी की है।
वीडियो क्लिप में मिश्रा पत्रकारों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल एक पत्रकार ने मंगलवार को आई SIT की रिपोर्ट पर उनके बेटे आशिष मिश्रा की भूमिक पर सवाल किया था।
मंत्री लखीमपुर में एक ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन समारोह पर पहुंचे थे। तभी पत्रकारों ने सवाल पर टेनी ने कहा, ”दिमाग़ ख़राब है क्या बे।” इस वीडियो में मिश्रा पत्रकार पर झपटते दिख रहे हैं और माइक बंद करने के लिए कह रहे हैं।
टेनी कई जगह पत्रकार को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। विपक्ष लगातार अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग कर रहा है।
SIT की रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाढ़ी साजिश के तहत चढ़ाई गई थी।
साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आशिष मिश्रा ने हत्या के इरादे से ही किसानों पर गाढ़ी चढ़ाई थी। और आगे की जांच इसी के तहत होगी, जिनमें नई धाराएं लगाई गई हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कैबिनेट से मंत्री के इस्तीफे चाहते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने एसआईटी की रिपोर्ट पर संसद में बहस की मांग की है। आशीष पर हत्या, ग़ैर इरादतन हत्या और हत्या की साज़िश के साथ अन्य कठोर क़ानूनों के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।