सीतामढ़ी : महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, जच्चा-बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य

Lady give birth four child : बिहार के सीतामढ़ी में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. यह बात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया गया कि महिला ने गर्भवती होने के दौरान अल्ट्रासाउंड भी कराया था. इसमें तीन बच्चे पेट में होने की बात सामने आई थी. अब चार बच्चे देख डॉक्टर भी हैरान है. चारों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ्य हैं.
अल्ट्रासाउंड में हुई थी तीन बच्चों की पुष्टि
सीतामढ़ी में एक अजीबो गरीब घटना हुई. जहां एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। हैरानी की बात तो ये है कि महिला की डिलिवरी के पहले अल्ट्रासाउंड कराया गया था. उस दौरान महिला के पेट में 3 बच्चों की पुष्टि हुई थी. लेकिन जब आपरेशन किया गया तो एक साथ 4-4 बच्चों को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।
पहले लड़की को दिया जन्म, फिर तीन लड़कों को
आपरेशन के दौरान महिला ने पहले एक लड़की जन्म दिया. इसके बाद तीनों लड़कों ने जन्म लिया। चिकित्सकों के मुताबिक जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. बता दें कि सीतामढ़ी के बाजापट्टी थाना क्षेत्र के शहरोवा गांव के रहने वाले रमेश कुमार की पत्नी गर्भवती थी. जब उसे प्रसव पीड़ा हुई तो उसे प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सफल डिलीवरी कराकर डॉक्टर भी खुश
भर्ती कराने के दौरान महिला रूपी कुमारी का अल्ट्रासाउंड किया गया. डॉक्टरों ने पाया कि महिला के पेट में एक से अधिक बच्चे हैं. प्रसव बढ़ने पर उसे लेबर रूम में ले जाया गया जहां एक साथ 4-4 बच्चों की किलकारी गूंज उठी. सफल डिलिवरी कराकर डॉक्टरों का चेहरा भी खिल उठा.
रिपोर्टः अमित कुमार, सीतामढ़ी, बिहार
यह भी पढ़ें : CM मान ने पंजाब को देश का डिजिटल हब बनाने का लिया संकल्प, टेलीपरफार्मेंस ग्रुप के सीईओ से मुलाकात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप