Delhi में घट रहे हैं Covid के मामले, अस्पतालों में 85 फीसदी बेड खाली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

Health Minister Satyendar Jain
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर जारी है। इस बीच दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम होते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि राजधानी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज कोरोना संक्रमण के 17 हजार मामले आ सकते हैं और संक्रमण दर में भी कमी आएगी।
जिसके बाद दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि कल यानी शनिवार को कोविड के करीब 67 हजार टेस्ट किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के चलते कम लोग टेस्ट के लिए जा रहे हैं. जबकि हमारी क्षमता 3 लाख टेस्ट की है। स्वास्थ्य मंत्री जैन दिल्ली के अस्पतालों में हमारे 26,000 बेड भरे हुए हैं और लगभग 13,000 बेड अभी भी खाली है।
मालूम हो कि दिल्ली सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइंस में वीकेंड कर्फ्यू है, नाइट कर्फ्यू है, स्कूल बंद हैं, बाजार में ऑड-ईवन सिस्टम चल रहा है। दरअसल इन तमाम पाबंदियों की वजह से कोविड के मामलों में कमी आ रही है। इसके साथ ही अब बड़ी संख्या में लोग कोविड वैक्सीन (covid vaccine) लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।