Other Statesबड़ी ख़बर

Kolkata : ‘इस तरह का डर राष्ट्रीय चिंता का विषय’ कोलकाता कांड पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Kolkata : कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी। जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए। इसी कड़ी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का गुस्सा सामने आया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वो हमारी प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। महिलाओं के दिमाग में इस तरह का डर राष्ट्रीय चिंता का विषय है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जहां औरतें और लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती, वो समाज सभ्य नहीं है। वो लोकतंत्र कलंकित है, वो हमारी प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है। महिलाओं के दिमाग में इस तरह का डर राष्ट्रीय चिंता का विषय है। आज हम एक चौराहे पर खड़े हैं। राष्ट्रपति ने भी कहा है कि अब बस बहुत हो गया. इस पर गौर करने की जरूरत है. इस तरह के अपराधों पर जीरो टॉलरेंस होना चाहिए।

ये रहा अपडेट…

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई। जिसके बाद डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया, वहीं हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौपी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया। सुप्रीम ने मेडिकल कॉलेज में CISF की तैनाती के आदेश दिए थे। बहरहाल, बीजेपी लगातार ममता सरकार को घेर रही है। बीजेपी ने 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही बीजेपी सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। इसी को लेकर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक…PM मोदी भी मौजूद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button